अमरनाथ यात्रा मार्ग 1 जुलाई से ' नो फ्लाइंग जोन ' घोषित, यात्रा के दौरान ड्रोन, बैलून के इस्तेमाल पर रोक रहेगी
Jun 18, 2025, 12:44 IST
RNE Network.
पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार इस बार की अमरनाथ यात्रा को लेकर विशेष सुरक्षा प्रबंध कर रहा है। इस बार एक तरफ जहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है वहीं कई आधुनिक तकनीक का सहारा भी लिया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद इस बार अमरनाथ यात्रा पर नजर रखे हुए है। दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला भी चौकस है।
अमरनाथ यात्रा के दोनों मार्गों पहलगाम और बालटाल, को 1जुलाई से 10 अगस्त तक नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान ड्रोन, यूएवी, बैलून के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। यह फैसला सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है। यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है।