Movie prime

Ambala to Bihar Bus : अंबाला कैंट से बिहार के लिए हर दो घंटे में चलेगी सीधी बस शुरू, किराये में 35 प्रतिशत छूट

अंबाला कैंट बस स्टैंड से रोजाना सुबह 5 से शाम तक हर 2 घंटे बाद बिहार के लिए बस चलेगी। कैंट बस स्टैंड से ऐसी 15 बसें चलाई गई हैं।
 

बिहार के लोगों को सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी है। बिहार सरकार द्वारा हरियाणा के विभिन्न बस अड्डों से बिहार के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की है। जहां पर यात्रियों को सीधी बस सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए बिहार सरकार व हरियाणा सरकार के बीच करार हुआ है। कैंट बस स्टैंड से रोजाना सुबह 5 से शाम तक हर 2 घंटे बाद बिहार के लिए बस चलेगी। कैंट बस स्टैंड से ऐसी 15 बसें चलाई गई हैं। इसके अलावा पानीपत व गुरुग्राम से भी ये बसें शुरू की गई हैं।

ये बसें एसी और वाई-फाई से युक्त हैं। इन बसों में त्योहारी सीजन के दौरान किराया भी 35 प्रतिशत तक कम है। इससे पहले अम्बाला से बिहार जाने वाली टूर ट्रैवलर्स की डबल डैकर बसों में यात्रियों को ठूंस कर ले जाया जाता था। ये बसें बस स्टैंड के बजाय नेशनल हाईवे पर किंगफिशर व कैंट में बीएसएनएल के पास से चलती थी। इन बसों में किराये को लेकर भी मनमानी चल रही थी।

बिहार सरकार से 5 साल के लिए हुआ अनुबंध

बिहार सरकार ने हरियाणा सरकार से हुए करार के तहत 350 एसी बसें उपलब्ध कराने को लेकर टेंडर निकाला था। चूंकि, ये बसें अम्बाला, पानीपत व गुरुग्राम से चलाई जानी थी तो स्थानीय कारोबारियों ने इसके लिए आवेदन किया। अम्बाला में अलग-अलग लोगों को ऐसी 15 बसें इस अनुबंध के तहत चलाने की अनुमित मिली है। इस रूट पर अपनी बस चलाने वाले जेजेपी नेता विवेक ललाना ने बताया कि सभी बसें 52 सीटर हैं। बिहार सरकार के साथ यह अनुबंध 5 साल के लिए हुआ है।

त्योहारी सीजन में ट्रेनों में लंबी वेटिंग

त्योहारी सीजन में बिहार के यात्रियों के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। वहीं, इन एसी बसों में त्योहारी सीजन के दौरान किराये में 35 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। पटना जाने के लिए सामान्य दिनों में 2076 रुपए किराया है, जबकि त्योहारी सीजन में 1334 रुपए लिए जा रहे हैं। इसी प्रकार बिहार के गया के लिए सामान्य दिनों में किराया 2023 रुपए है, जबकि त्योहारों में ये 1294 रुपए रहेगा। मधुबनी 2124 के बजाय 1434 रुपए व पूर्णिया के लिए 2448 के बजाय किराया 1563 रहेगा।

FROM AROUND THE WEB