Movie prime

सांवलिया सेठ को पहली बार गुमनाम भक्त ने चांदी का रिवाल्वर, गोली अर्पित किए

 

RNE Network.

चितौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर को अनोखी भेंट मिली है। एक गुमनाम भक्त ने उन्हें चांदी से बनी रिवाल्वर और गोली भेंट की है। यह पहला मौका है जब मंदिर में किसी भक्त ने हथियार चढ़ाए हों। इनके साथ चांदी के 2 लहसुन भी भेंट किये गये।
 

चांदी की रिवाल्वर का वजन करीब 300 ग्राम और गोली 190 ग्राम की है। रिवाल्वर पर बारीक नक्काशी है। इस भेंट से मंदिर के पुजारी भी हैरान है। एक पुजारी का कहना था कि हमने पहले भी अजीब चीजें देखी है, लेकिन हथियार की भेंट पहली बार देखी है। भेंट किसी कारोबारी की तरफ से हो सकती है। 
 

लहसुन का भी चढ़ावा:
 

लहसुन के चढ़ावे को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि पिछले साल लहसुन के भाव मे जबरदस्त उछाल आया था। शायद सांवरा के इस भक्त ने बड़ी मात्रा में लहसुन की खेती की हो और लहसुन बेचने से उसे भारी मुनाफा हुआ हो। पहले दिन भंडार खोला गया और जो गणना हुई उसमें 7 करोड़ 15 लाख रुपये गिनती हुई। गणना अब भी जारी है।