Movie prime

 करगिल विजय दिवस पर नई ब्रिगेड बनाने की हुई घोषणा

 

RNE Network.

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने करगिल विजय दिवस पर ' रुद्र ' नाम की नई ब्रिगेड की घोषणा की है। इस ब्रिगेड में विभिन्न लड़ाकू इकाईयों को एक साथ मिलाया गया है। यह ब्रिगेड सीमाओं पर तैनात होगी व अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगी।
 

वहीं सेना की एक और घातक विशेष बल इकाई ' भैरव ' लाइट कमांडो बटालियन की स्थापना की गई है। जनरल उपेंद्र ने कहा कि अब हर पैदल सेना बटालियन में ड्रोन प्लाटून शामिल है। तोपखाने की मारक क्षमता कई गुना बढ़ी है। वायु रक्षा को स्वदेशी मिसाइल प्रणालियों से लैस किया जा रहा है। 
 

इससे बनी नई ताकत
 

  1. सशस्त्र इकाई -- टैंक व भारी हथियारों से लैस जवान होंगे
  2. पैदल सेना -- पैदल सैनिक दुश्मन से मोर्चा लेंगे
  3. मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री -- बख्तरबंद गाड़ियों से लैस सैनिक होंगे