Movie prime

ग्रैमी नॉमिनी अनुष्का शंकर का सितार उड़ान में टूटा, अनुष्का नाराज, एयर इंडिया पर गम्भीर आरोप लगाए

 

RNE Network.

सितार वादक और ग्रैमी नॉमिनी अनुष्का शंकर ने एयर इंडिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है।
 

अनुष्का ने बताया कि यात्रा के दौरान उनका सितार टूट गया, जबकि उन्होंने एयरलाइन को स्पेशल हैंडलिंग फीस दी थी। उन्होंने सितार का वीडियो साझा कर बताया कि 15 - 17 साल में पहली बार किसी वाद्य यंत्र को उड़ान के दौरान नुकसान पहुंचा है। 
 

उन्होंने कहा कि एयर इंडिया से लंबे समय बाद सफर किया और भरोसा टूट गया। अनुष्का की इस पोस्ट पर एयर इंडिया ने कहा कि हम अपनी मेहमान के साथ हुई घटना से चिंतित है। दिल्ली एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज समेत पूरी जांच शुरू कर दी है।

FROM AROUND THE WEB