Movie prime

Auspicious Time Marriage : नए साल में 60 दिवस होंगे विवाह, 2 फरवरी से हटेगा विराम

 

खरमास की वजह से फिलहाल विवाह समारोहों पर विराम लगा हुआ है। सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश के बाद 16 जनवरी से खरमास समाप्त हो जाएगा। लेकिन इस बार जनवरी माह में शुक्र ग्रह के अस्त होने से भी विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं बन पाएंगे। हालांकि, शुभ कार्यों का सिलसिला फरवरी 2026 से फिर शुरू होगा। 2 फरवरी 2026 से विवाह के शुभमुहूर्त फिर आरंभ होंगे।

ज्योतिषाचार्यों महिपाल दवे के अनुसार नए वर्ष में इस बार विवाह के लिए 60 दिन शुभमुहूर्त है। जबकि खरमास चातुर्मास को मिलाकर करीब 4 महीनों तक विवाह समारोह नहीं होंगे। वर्ष 2026 में सबसे ज्यादा 13 विवाह मुहूर्त फरवरी में हैं। जबकि जुलाई व नवम्बर में सबसे कम 4-4 विवाह मुहूर्त हैं। शुक्र ग्रह के उदय के साथ फरवरी में 13 दिन विवाह समारोह होंगे।

फरवरी में सर्वाधिक मुहूर्त 

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नए साल फरवरी में 13 दिन, मार्च में आठ दिन, अप्रैल में आत दिन, मई में 8 दिन, जून में 8 दिन व जुलाई में 4 दिन शादी-विवाह का अच्छा मुहूर्त है। इसके बाद अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। उक्त माहों में भगवान विष्णु शयन में चले जाएंगे। जबकि, नवंबर में 4 दिन व दिसंबर में 7 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।


वर्ष 2026 में विवाह मुहूर्त
 

फरवरी: 2, 5, 6, 8, 10, 12,
14, 19, 20, 21, 24, 25, 26
मार्च: 1, 3, 4, 7, 8, 9, 11,
12 अप्रेल 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29 
मई 1,3, 5,6,7,8,13,14
जून: 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27,
29 जुलाई 1, 6, 7, 11
नवंबर 21, 24, 25, 26
दिसंबर 2, 3, 4, 5, 6, 11, 12

 

FROM AROUND THE WEB