Movie prime

Azam Khan 23 महीने बाद Sitapur जेल से छूटा, समर्थक उमड़े, पुलिस ने गाड़ियों का चालान किया

 

RNE UP.
 

104 मुकदमे झेल रहे सपा नेता आजम खान को आखिरकार 23 महीने बाद जेल से रिहाई मिल गई। इस नेता की रिहाई के मौके पर बेटों आदिब और अब्दुल्ला सहित बड़ी तादाद में समर्थक जेल के बाहर पहुंच गए। पुलिस ने समर्थकों की गाड़ियों का चालान कर दिया। इतना ही नहीं सपा सांसद रुचि वीरा की गाड़ी को भी जेल की ओर जाने से रोक दिया गया। उन्हें दूसरे रास्ते से जाने के लिए कहा गया। इस दौरान सांसद की पुलिस वालों से जबर्दस्त बहस भी हुई।
 

आजमखान की रिहाई पर एक बार फिर संकट के बादल तब छा गए थे जब कागजी कार्रवाई में कमी रह गई। उनके खिलाफ एक केस में 06 हजार रुपये जुर्माने का आदेश था। रामपुर कोर्ट के इस केस में जुर्माना नहीं भरा गया था। ऐसे में सुबह 09 बजे होने वाली रिहाई रोक दी गई। आनन-फानन में परिजनों ने रामपुर कोर्ट में जुर्माना भरा। इसके साथ ही सीतापुर जेल में इसके मेल भिजवाया गया तब जाकर रिहाई हुई।
 

कोर्ट ने रिहाई का आदेश दिया तो पुलिस ने नई धाराएं जोड़ी : 
 

हालांकि आजम खान को कोर्ट ने 05 दिन पहले जमानत दी थी लेकिन पुलिस ने शत्रु संपाति मामले की नई धाराएँ जोड़ दी। बाद में 20 सितंबर को कोर्ट ने इन धाराओं को खारिज कर दिया और रिहाई का रास्ता साफ हो गया। आजम खान रिहाई के बाद कार में ही जेल से बाहर आए। उन्होंने कार में से हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान उनके समर्थन में जमकर नारे लगे।