Bangladesh : ढाका के स्कूल पर बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान गिरा, पायलट सहित 30 की मौत
RNE Network.
बांग्लादेश से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां राजधानी ढाका के एक स्कूल पर एयरफोर्स के विमान गिर गया। हादसे में पायलट सहित 20 की मौत हो जाने की सूचनाएं सामने आई है। लगभग 150 बच्चे, टीचर आदि घायल हो गए। इनमें से 60 से ज्यादा घायलों को बर्न इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया है। मामूली रूप से घायल कई लोगों का उत्तरा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
हादसे पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने दुख जताया है। फेसबुक पोस्ट में लिखा " विमान हादसे में वायुसेना के सदस्य, माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के छात्र, अभिभावक, शिक्षक और कर्मचारी सहित जिन लोगों को नुकसान हुआ है, वह अपूरणीय है। यह देश के लिए एक बेहद दुखद क्षण है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी वायुसेना का जो F-7 BGI विमान क्रैश हुआ है वह चीन निर्मित है। F-7BGI बांग्लादेश एयरफोर्स (BAF) का मल्टीरोल फाइटर जेट है। यह चीन के चेंगदू J-7 फाइटर का एडवांस वर्जन है, जिसे सोवियत यूनियन के MiG-21 की तर्ज पर बनाया गया था।घटना दोपहर 1:18 बजे हुई।