Movie prime

चेन्नई स्थित बांग्लादेश उप-उच्चायोग को मिली धमकी

 

RNE Network.

भारत मे इन दिनों अलग अलग शहरों के प्रमुख स्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां ईमेल या फोन के जरिये मिल रही है। हालांकि अधिकतर धमकियां अफवाह साबित हो रही है मगर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों का काम तो बढ़ ही जाता है। दिल्ली बम धमाकों के बाद सुरक्षा एजेंसियां ज्यादा अलर्ट है।
ad21

बांग्लादेश उप उच्चायोग, चेन्नई को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तेनामपेट स्थित कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी। डीजीपी कार्यालय में ईमेल मिला, जिसमे लिखा था कि बांग्लादेश उप - उच्चायोग में बम है। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए के पी दासन रोड स्थित उप उच्चायोग की तलाशी ली। खोजी श्वान की मदद से पूरी इमारत की जांच की गई। तलाशी के बाद बम की धमकी झूठी निकली।

FROM AROUND THE WEB