Bank Employee Strike : बैंक कर्मचारी करेंगे हड़ताल, लगातार चार दिन बैंक रहेंगे बंद
देशभर के सभी बैंकों में वर्किंग डे 5 दिन करने की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है। बैंक कर्मचारियों की एसोसिएशन का कहना है कि देशभर के सभी बैंकों में वर्किंग डे पांच दिन किए जाए, फिलहाल देशभर में सोमवार से शनिवार तक बैंकों में कामकाज होता है, लेकिन वर्किंग डे को सोमवार से शुक्रवार किया जाए, ताकि बैंक कर्मचारियों पर सप्ताहभर में काम के पड़ रहे दबाव से कुछ राहत मिल सके।
हालांकि सरकार बैंक एसोसिएशन की इस मांग पर सहमत नहीं है, लेकिन बैंक कर्मचारी एसोसिएशन मांग पूरी नहीं होने पर एक दिन की हड़ताल करने का निर्णय लिया है। यह हड़ताल 27 जनवरी को की जाएगी। ऐसे में लगातार चार दिन बैंकों में कामकाज बंद रहने वाला है, क्योंकि 24 जनवरी को चौथा शनिवार, रविवार व 26 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहने वाला है।
जबकि 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इसके कारण लगातार चार दिन तक बैंकों में महत्वपूर्ण कामकाज ठप रहने वाला है। ऐसे में लोगों को बैंक उपभोक्ताओं को इन तिथियों को ध्यान में रखते हुए पहले ही काम करना है। बैंक कर्मचारियों के सभी यूनियनों का ज्वाइंट फोरम यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने मंगलवार 27 जनवरी 2026 को ऑल इंडिया बैंक स्ट्राइक का ऐलान किया है।
हड़ताल की घोषणा ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) के 4 जनवरी को जारी एक सर्कुलर के जरिए की गई। सर्कुलर में कहा गया है कि सरकार की ओर से लंबे समय से पेंडिंग मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जबकि मार्च 2024 में सैलरी रिवीजन समझौते के दौरान इस मुद्दे पर सहमति बन चुकी थी। यह समझौता इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और बैंक यूनियनों के बीच हुआ था।
UFBU का तर्क है कि बैंक कर्मचारी पहले ही लचीलापन दिखा चुके हैं। उन्होंने यह सहमति दी थी कि यदि पांच दिन का वर्किंग वीक होता है तो तो सोमवार से शुक्रवार तक वे रोजाना 40 मिनट एक्स्ट्रा काम करेंगे, ताकि कुल वर्किंग डेज में कोई कमी न आए। यूनियनों का यह भी कहना है कि RBI, LIC, GIC, स्टॉक एक्सचेंज, मनी मार्केट्स और केंद्र और राज्य सरकार के ऑफिस पहले से ही पांच दिन काम करते हैं, तो बैंकों के साथ अलग व्यवहार क्यों किया जा रहा है।
ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा?
अगर 27 जनवरी को हड़ताल होती है, तो उस दिन बैंक शाखाओं में कामकाज ठप रह सकता है। चेक क्लियरेंस, नकद जमा-निकासी, ड्राफ्ट और काउंटर से जुड़ी सर्विस पर असर पड़ेगा। हालांकि, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM सर्विस सामान्य या सीमित रूप से चालू रह सकती हैं। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे 27 जनवरी से पहले अपने जरूरी बैंकिंग काम निपटा लें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बच सके।

