Movie prime

मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिले भागवत, कई ज्वलंत मुद्धों पर चर्चा, गलतफहमियां संवाद से दूर करने की बात, लीचिंग पर भी चर्चा

 

RNE Network.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) के प्रमुख मोहन भागवत ने कल गुरुवार को हरियाणा भवन में देशभर से आये मुस्लिम धर्मगुरुओं व बुद्धिजीवियों से चर्चा की। यह बातचीत करीब साढ़े तीन घन्टे तक चली।
 

बैठक में अखिल भारतीय इमाम संगठन ( एआईआईओ ) के प्रमुख डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी के नेतृत्त्व में 60 मुस्लिम प्रतिनिधि बैठक में पहुंचे थे। बताया जाता है कि बैठक का मकसद देश में हिन्दू - मुस्लिम समुदायों के बीच संवाद बढ़ाना, गलतफहमियों को दूर करना और समाज मे एकता का माहौल बनाना था।
 

बैठक में दोनों पक्षों ने खुलकर अपनी बात रखी और एक दूसरे को ध्यान से सुना। बैठक में यह भी तय हुआ कि दोनों समुदायों के बीच आपसी गलतफहमियों को बातचीत के जरिये खत्म किया जायेगा। इसके साथ ही समाज मे शांति और भाईचारे का संदेश फैलाया जायेगा। बैठक में वक्फ बोर्ड, लीचिंग, मदरसों की स्थिति, पहलगाम और बिहार के गहन पुनरीक्षण जैसे मुद्धों पर विस्तार से चर्चा हुई।