Movie prime

तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के बोइंग की उड़ान रद्द, यह फ्लाइट लखनऊ से दुबई जा रही थी, रद्द हो गई

 

RNE Network.

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद हवाई पट्टियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानियां बरती जा रही है। ठीक इसी तरह उड़ान से पहले विमान की पूरी तरह से तकनीकी जांच भी हो रही है। इस प्रक्रिया एयर इंडिया की कई उड़ाने रद्द हुई है और कुछ खुद एयर इंडिया ने बंद की थी।
 

लखनऊ से दुबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान बोइंग 737 मैक्स - 8 में बुधवार को तकनीकी खराबी आने पर उड़ान को रद्द कर दिया गया। लखनऊ में सुबह 8.45 बजे उड़ान भरकर दुबई पहुंचने वाली फ्लाइट में बोर्डिंग हो चुकी थी। विमान का इंजन भी स्टार्ट हो चुका था। इसी दौरान पायलट को विमान में गड़बड़ी की आशंका हुई। पायलट ने विमान को अनफिट बताकर टेकऑफ से इंकार कर दिया।