Movie prime

Bpl Scheme :  बीपीएल परिवारों की बल्ले-बल्ले, हरियाणा में सेक्टरों में मिलेंगे प्लाट 

फरवरी में इन प्लाटों का भौतिक सर्वे सरकार की तरफ से करवाया जा चुका
 

मुख्यमंत्री आवास योजना तहत शहरी क्षेत्र में सेक्टरों में बीपीएल परिवारों को प्लाट मिलने वाले है। सरकार की योजना के तहत प्लाट आबंटन का काम तेजी से चल रहा है और इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि प्लाट लेने के लिए बीपीएल परिवारों को कुछ शुल्क जमा करवाना होगा। इसी कड़ी में हरियाणा के झज्जर जिले में  एक-एक मरला के प्लाट पिछले साल जून में आवंटित किए गए थे।

उस दौरान आवेदन करने वाले परिवारों को बुकिंग अमाउंट जमा कराने के लिए सरकार ने 15 जुलाई तक का समय दिया है। झज्जर शहर के सेक्टर नौ व छह में प्लाटों के लिए पहले आवेदन करने वाले 411 परिवारों ने बुकिंग अमाउंट जमा नहीं कराया था अब इन में से 83 लोगों ने अपना बुकिंग अमाउंट जमा करा दिया है।

नगर परिषद के कर्मचारी इसके लिए बार-बार इन आवेदन कर्ताओं को फोन पर संपर्क साध रहे हैं, लेकिन ये लोग बुकिंग अमाउंट जमा कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। काफी लोगों के फोन तक नहीं मिल पा रही हैं। जबकि इन्हें दस-दस हजार रुपये का बुकिंग अमाउंट जमा करवाना है। 

फरवरी में इन प्लाटों का भौतिक सर्वे सरकार की तरफ से करवाया जा चुका है। इन परिवारों को जून 2024 में प्लाटों के कार्ड वितरित किए गए थे और उस समय इनके लिए जो नियम निर्धारित किए गए थे, उसके मुताबिक लाभार्थियों को 20 हजार रुपये दो किस्तों में और उसके बाद 3 साल के लिए, बाकी बची राशि की 2200-2200 रुपये की किस्त बनाई गई थी।

भौतिक सर्वे में नगर निकाय विभाग के कर्मचारी मौके पर जाकर इसे चेक कर चुके हैं कि उक्त परिवारों के पास प्लाट या मकान तो नहीं हैं। उसने स्व-घोषणा-पत्र भरवाया जा चुका है और परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, सरकार की तरफ से प्लाट आवंटन का दिया कार्ड आदि कागजात लिए गए हैं। 

इन सेक्टरों में आवंटित किए गए प्लाट

झज्जर के शहरी क्षेत्र में सेक्टर छह व नौ के दोनों हिस्सों में 1417 परिवारों के लिए प्लाट आवंटित किए जाने थे, लेकिन झज्जर में केवल 851 लोगो ने ही आवेदन किया था। 566 प्लाट अभी भी आवंटित नहीं हो पाए हैं। सेक्टर छह के अंतर्गत आने वाले कुल 573 में से 487 को, सेक्टर नौ में कुल 844 में से पार्केट वन में 69 व पाकेट टू में 304 परिवारों को प्लाट आवंटित किए गए हैं। 

आवेदन करने वाले 411 लोगों से दस-दस हजार रुपये की राशि जमा कराने के लिए संपर्क साधा जा रहा है। इनमें 39 परिवार ऐसे हैं जिन्होंने योजना का लाभ लिया है। इन लोगों में से 20 परिवारों ने प्लाटों को रद्द करवा कर जमा कराई गई किस्तों का पैसा वापस लेने के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है।