उत्तर प्रदेश धर्मांतरण केस में नई कार्रवाई, भतीजे की संपत्ति पर चला बुलडोजर, ईडी ने दबोचा छांगुर
Jul 29, 2025, 09:54 IST
RNE Network.
उत्तर प्रदेश के बहु चर्चित धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उसके सहयोगी व भतीजे के मकान पर उत्तर प्रदेश पुलिस बुलडोजर चला चुकी है क्योंकि वो सरकारी जमीन पर बना था। छांगुर ने अपनी अनेक संपत्तियां भतीजे के नाम से ही खरीदी हुई थी।
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण व मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उसे 5 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है। उससे जुड़े 15 ठिकानों पर छापे में ईडी को बैंक रिकॉर्ड व अवैध लेनदेन के सबूत मिले है।