Cabinet meeting : केंद्र सरकार ने रेलवे चार बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलेगी
केंद्रीय कैबिनेट बैठक में रेलवे क्षेत्र से जुड़े कई अहम फैसलों को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी त्योहारों दिवाली और छठ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
इससे भीड़भाड़ कम होगी और ट्रैवल आसान होगा। इसके साथ ही रेलवे के चार बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है, जिनसे देश के रेल नेटवर्क को मजबूती मिलेगी और कनेक्टिविटी बेहतर होगी। चारों परियोजनाओं की कुल लागत 24,634 करोड़ रुपए होगी।
कैबिनेट द्वारा मंजूर की गई प्रमुख योजनाएं
भुसावल-वर्धा रेल प्रोजेक्ट के लिए 9,197 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। यह प्रोजेक्ट मध्य भारत में माल और यात्री परिवहन को आसान बनाएगा। यह 314 किमी. की होगी।
गोंदिया-डोंगरगढ़ सेक्शन के चौथे ट्रैक को भी हरी झंडी दी गई है, जिसमें करीब 223 रुपये करोड़ का निवेश किया जाएगा। यह 84 किमी. की होगी।
इटारसी-भोपाल-बीना सेक्शन में चौथी रेल लाइन बिछाने की योजना को भी मंजूरी मिली है, जिससे रेल यातायात में तेजी आएगी। यह 237 किमी. की होगी।
प्रस्तावित योजनाओं में 57 बड़े और 216 छोटे पुलों का निर्माण भी शामिल है, जो रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करेंगे। बड़ोदरा-रतलाम तीसरी और चौथी लाइन 259 किमीं की होगी, जो मध्यप्रदेश और गुजरात को जोड़ेगी।
कैबिनेट द्वारा मंजूर की गई प्रमुख योजनाएं
भुसावल-वर्धा रेल प्रोजेक्ट के लिए 9,197 रुपये करोड़ की स्वीकृति दी गई है। यह प्रोजेक्ट मध्य भारत में माल और यात्री परिवहन को आसान बनाएगा। यह 314 किमी. की होगी।
गोंदिया-डोंगरगढ़ सेक्शन के चौथे ट्रैक को भी हरी झंडी दी गई है, जिसमें करीब 223 रुपये करोड़ का निवेश किया जाएगा। यह 84 किमी. की होगी। इटारसी-भोपाल-बीना सेक्शन में चौथी रेल लाइन बिछाने की योजना को भी मंजूरी मिली है, जिससे रेल यातायात में तेजी आएगी। यह 237 किमी. की होगी।