मांगों को लेकर गठित की कैबिनेट सब कमेटी, कमेटी समझौते के अनुसार सुझाव देगी सरकार को
Jul 1, 2025, 09:21 IST
RNE Network.
राज्य सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग और गुर्जर आरक्षण समिति की ओर से उठायी जा रही मांगों के समाधान पर चर्चा के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी राज्य सरकार को इसके हर पहलू पर मंथन करने के बाद अपने सुझाव देगी ताकि सरकार उस पर कार्यवाही कर सके।
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल इस कैबिनेट सब कमेटी के संयोजक होंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम इस कमेटी के सदस्य होंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव इस कमेटी के सदस्य सचिव होंगे।