आज से अब बंद नहीं होगा कैशलेस इलाज, वार्ता के बाद सहमति बनी
Jul 15, 2025, 07:35 IST
RNE Network.
राज्य के निजी अस्पताल राजस्थान गवर्मेंट हेल्थ स्कीम ( आरजीएचएस ) के तहत आज मंगलवार से कैशलेस इलाज बंद नहीं करेंगे। कल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ से वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया।
बैठक में सहमति बनी कि 31 मार्च 2025 तक के लंबित दावों का भुगतान 31 जुलाई 2025 तक करने का प्रयास किया जायेगा। बजट की उपलब्धता के अनुसार 45 से 60 दिन के बीच भुगतान करने का प्रयास किया जायेगा। योजना के विभिन्न प्रावधानों एवं प्रक्रियाओं को सुगम बनाने के लिए एक एसओपी बनाई जाएगी। न्यूनतम दस्तावेज प्रोटोकॉल अपनाया जायेगा।