Movie prime

रेल के डिब्बों और इंजन में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, ट्रेनों में चोरी व अपराधों पर इससे अंकुश लगेगा, रेलवे ने फैसला किया

 

RNE Network.

ट्रेनों के यात्री डिब्बों और इंजन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के अच्छे नतीजे आने के बाद यह फैसला किया है।
 

इससे ट्रेनों में चोरी व अपराधों पर अंकुश लग सकेगा। कैमरों से 100 किमी प्रति घन्टे की गति और कम रोशनी में भी उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए जा सकेंगे। 
 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 74000 डिब्बों व 15000 इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनुमति दे दी है। प्रत्येक कोच में 4 डोम सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही डिब्बो के प्रत्येक प्रवेश मार्ग पर 2 व लोकोमेटिव में 6 सीसीटीवी कैमरे होंगे।