Movie prime

Fastag pass : सालाना वाहन फास्टैग को लेकर केंद्र सरकार की नई एडवाइजरी, इन वाहनों को नहीं मिलेगी सुविधा 

एनएचएआइ द्वारा वाहनों का सालाना फास्टैग पास बनाने की प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू कर दी है, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी सालाना फास्टैग नहीं बन रहा है। इसके चलते लोग लगातार चक्कर लगा रहे है। इसी बीच में केंद्र सरकार की तरफ सालाना फास्टैग को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।
 

एनएचएआइ द्वारा वाहनों का सालाना फास्टैग पास बनाने की प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू कर दी है, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी सालाना फास्टैग नहीं बन रहा है। इसके चलते लोग लगातार चक्कर लगा रहे है।

इसी बीच में केंद्र सरकार की तरफ सालाना फास्टैग को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। इस गाइडलाइन के तहत जिन लोगों ने अपने फास्टैग को गाड़ी का चैसी नंबर दिया हुआ है। ऐसे में उन लोगों को सालाना फास्टैग पास की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

अधिकतर लोगों ने फिलहाल फास्टैग की सुविधा केवल गाड़ी के चैसी नंबर ली हुई है। इसके कारण बार-बार प्रयास करने के बावजूद भी फास्टैग का सालाना पास नहीं बन रहा है। 

केन्द्र सरकार ने जून माह में वार्षिक पास को लेकर जो एडवाइजरी जारी की थी, उसमें स्पष्ट किया गया था कि जिन निजी कारों पर कार नम्बर के रजिस्ट्रेशन से खरीदा गया फास्टैग लगा होगा, वही वार्षिक पास का लाभ उठा सकेंगे।

कार खरीदने के बाद कई वाहन चालक अस्थाई नम्बर ले लेते हैं और अपनी पसंद के नम्बर लेने की कतार में रहते हैं। अस्थाई नम्बर पर फास्टैग बनवाने की जगह वाहन चालक चैसिस नम्बर से फास्टैग बनवा लेते हैं।

यह फास्टैग सामान्य स्थिति में तो काम करता है, लेकिन केन्द्र ने जब वार्षिक फास्टैग पास की योजना की घोषणा की थी, उस समय यह साफ कर दिया था कि चैसिस नम्बर से बने फास्टैग पर वार्षिक पास की सुविधा नहीं दी जाएगी। इस एडवाइजरी के बावजूद काफी लोगों ने चैसी नंबर की जगह पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं डलवाया। इसके कारण अब उनको परेशानी आ रही है। 

यह प्रक्रिया पूरी करके बनवाएं नया पास 

एनएचएआई द्वारा सालाना फास्टैग की सुविधा के लिए गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन का प्रयोग करके सालाना फास्टैग की सुविधा ले सकते है। इसके लिए सबसे पहले गाड़ी मालिक को राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप या एनएचएआइ वेबसाइट पर जाना होगा।

इस पर रजिस्ट्रेशन करने से पहले आप जांच करे ले कि वाहन और संबंधित फास्टैग की पात्रता जांच के बाद पास को सक्रिय किया जाएगा। सफल सत्यापन के बाद 3000 रुपए का भुगतान राजमार्ग यात्रा ऐप या एनएचएआइ वेबसाइट पर करना होगा। भुगतान होते ही पास चालू हो जाएगा। पहले से मौजूद फास्टैग है तो सही तरीके से वाहन के अच्छे से चिपका होगा।

अगर आपका पहले वाला फास्टैग सही है तो उसको दूसरा नया फास्टैग नहीं खरीदना पड़ेगा। अगर आपका फास्टैग चेसिस नंबर से जुड़ा है तो आपका नया फास्टैग जारी नहीं किया जाएगा। इसलिए पहले वाहन की पंजीकरण संख्या (वीआरएन) अपडेट करना जरूरी होगा।