Movie prime

Central govt scheme : केंद्र सरकार ने विद्यार्थियों के लिए खोला खजाने का पिटारा, 60 प्रतिशत अंक वालों को मिलेगी सवा लाख छात्रवृति 

प्रधानमंत्री युवा अचीवर्स छात्रवृत्ति (पीएम यशस्वी) योजना के तहत 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन 
 

केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए खजाने का पिटारा खोला है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में आर्थिक तंगी बाधा नहीं बने, इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को छात्रवृति दी जाएगी। सरकार द्वारा यह छात्रवृति 60 प्रतिशत अंक लेने वाले विद्यार्थियों को दी जाएगी। केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से प्रधानमंत्री युवा अचीवर्स छात्रवृत्ति (पीएम यशस्वी) योजना की शुरुआत की हुई है।

इसमें केंद्र सरकार योजना के पात्र नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 75 हजार रुपये व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सवा लाख रुपये की छात्रवृति दी जाएगी। प्रधानमंत्री युवा अचीवर्स छात्रवृत्ति योजना के तहत केंद्र सरकार ने इसे लिए आवेदन मांगे गए है। जहां पर इस योजना के पात्र विद्यार्थी 31 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते है। इसके बाद सरकार द्वारा इन आवेदनों की जांच की जाएगी और सही मिलने पर छात्र के बैंक खाते में इस राशि को जारी किया जाएगा। 

केवल इन विद्यार्थियों को मिलेगी योजना का लाभ 

प्रधानमंत्री युवा अचीवर्स छात्रवृत्ति योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा गाइलाइन जारी की हुई है। गाइडलाइन के अनुसार इस योजना के ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर और घुमंतु जनजातियों के मेधावी छात्र ही पात्र होंगे। इसके लिए वहीं छात्र आवेदन कर सकते है जिन्होंने पिछली  कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो। जैसे ही नौवीं कक्षा के विद्यार्थी के आठवीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए।

इसी तरह 11वीं कक्षा के विद्यार्थी को दसवीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक लिए हो। इसके अलावा उन विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा  जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। सरकार की तरफ से आवेदन करने के लिए पोर्टल खोला हुआ है और 31 अगस्त तक ही आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद इस योजना के पात्र नहीं होंगे।