चीन ने पांच साल बाद फिर शुरू की भारत के लिए ऑनलाइन वीज़ा सेवा
Dec 9, 2025, 11:05 IST
RNE Network.
चीन ने पांच साल बाद फिर से भारत मे ऑनलाइन वीजा जारी करने का एलान किया है। पिछले दिनों भारतीय नागरिकों के लिए पर्यटक वीजा फिर शुरू करने के बाद सोमवार को भारत मे चीनी राजदूत शू फेईहोंग ने कहा कि भारत स्थित चीनी दूतावास इसी महीनें ऑनलाइन वीजा आवेदन प्रणाली शुरू करेगा।
फेईहोंग ने बताया कि ऑनलाइन वीजा की तिथि 22 दिसम्बर तय कर दी गयी है। इसके साथ ही उन्होंने एक यूआरएल ( वेव लिंक ) भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट किया है, जिससे ऑनलाइन वीजा जारी किया जा सकेगा। आवेदकों को अपेक्षित अतिरिक्त विवरण देते हुए शू फेईहोंग ने अपने पोस्ट में ऑफलाइन दूतावास का पता, ईमेल और संपर्क जानकारी का समय भी बताया है।

