CISF Scheme : सीआइएसएफ जवानों को अब बैंकों से मिलेगा सस्ता लोन, ब्याज की आधी दर की
व्यक्तिगत ऋणों पर ब्याज दरें पहले छह प्रतिशत थीं, जिन्हें अब घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया गया है। चिकित्सा उपचार को लिए गए ऋणों पर ब्याज अब केवल दो प्रतिशत होगा।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने अपने जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए बड़ी योजना लागू की है। जहां पर सीआइएसएफ जवानों को अब सस्ती दर पर लोन मिल जाएगा और उससे अपने परिवार के कल्याण में प्रयोग कर सकेगा। इसके लिए योजना को शुरू कर दिया और उनको लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
अर्धसैनिक बल के प्रवक्ता ने बताया कि व्यक्तिगत ऋणों पर ब्याज दरें पहले छह प्रतिशत थीं, जिन्हें अब घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया गया है। चिकित्सा उपचार को लिए गए ऋणों पर ब्याज अब केवल दो प्रतिशत होगा। गृह ऋण और विवाह जैसे मामलों में ऋण राशि को तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है। डीजी छात्रवृत्ति योजना अब सीआइएसएफ जवानों के बच्चों के लिए भी लागू होगी जोकि 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे हैं।
पहले केवल 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 150 छात्रों को छात्रवृत्ति मिलती थी। अब 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी बच्चे 20,000 रुपये की छात्रवृत्ति के पात्र होंगे। 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को 25,000 रुपये दिए जाएंगे।
आज होगा आनलाइन वेलफेयर पोर्टल का शुभारंभ
सीआइएसएफ अपने कर्मियों को तेज, पारदर्शी और आसानी से सेवाएं प्रदान करने के मकसद से एक सितंबर यानी सोमवार को एक वेलफेयर पोर्टल लांच करेगा। आनलाइन आवेदन करने के 15 दिनों के भीतर आवेदक के खाते में सीधे भुगतान के हस्तांतरण को सुनिश्चित करेगा।