Movie prime

आज़मगढ़ में कोडीन कफ सीरप घोटाला उजागर, मेडिकल स्टोर संचालक पर 3.28 लाख बोतलें गायब होने का आरोप

 

RNE Network.
 

आज़मगढ़ जिले में कोडीन कफ सीरप की खरीद-बिक्री का बड़ा मामला सामने आया  है। जिले में ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने लाखों बोतलें खरीदीं, लेकिन उनका कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया।  जिले के जेठारी नरवे निवासी बीपेंद्र सिंह, जो मार्टीनगंज के बनगांव में एएस फार्मा नाम से मेडिकल स्टोर चलाते थे, उन्होंने आजमगढ़, बस्ती और जौनपुर की फर्मों से कुल 3 लाख 28 हजार कोडीन कफ सीरप की बोतलें खरीदीं। बीते 28 नवंबर को निरीक्षण के दौरान उनकी दुकान बंद मिली।

पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि वह दुकान एक साल पहले ही छोड़ चुके हैं। आरोपी घर पर भी नहीं मिले ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा ने बताया कि जीएसटी और एकाउंट्स का कोई विवरण उपलब्ध नहीं कराया जा रहा, जिससे सीरप के दुरुपयोग की आशंका जताई जा रही है।

FROM AROUND THE WEB