कर्नल सोफिया की सलाह, फेक न्यूज से सावधान, कर्नल सोफिया ने ऑपरेशन सिंदूर में निभाई थी अपनी अहम भूमिका
Nov 2, 2025, 10:16 IST
RNE Network.
ऑपरेशन सिंदूर में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरेशी को भारत का बच्चा बच्चा तक जानने लग गया है। भारत की इस महिला शक्ति ने ऑपरेशन के दौरान पाक के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और साथ ही वे लगातार देश को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में हर दिन जानकारी देने के लिए सामने भी आती थी।

कर्नल सोफिया कुरेशी को अब देश मे हर जगह सम्मान मिल रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरेशी ने कहा है कि यह भारत की मल्टी - डोमेन युद्ध क्षमता का प्रमाण है। नई दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम के कर्नल सोफिया ने कहा कि युवाओं को डिजिटल साक्षरता बढ़ानी चाहिए और फेक न्यूज से सावधान रहना चाहिए।

