Movie prime

कॉमेडियन कपिल शर्मा को अब लॉरेंस गैंग की धमकी, दो बार उनके कनाडा के रेस्तरां पर भी हो चुकी है फायरिंग

 

RNE Network.

कॉमेडियन कपिल शर्मा की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कपिल ने कनाडा में नया रेस्तरां खोला है। उस रेस्तरां पर भी एक महीनें से भी कम अवधि में दो बार फायरिंग हो चुकी है। और अब लॉरेंस गैंग से उनको धमकी मिल गई है। 
 

कनाडा के रेस्तरां में पहली बार जो फायरिंग हुई थी उसकी जिम्मेवारी खालिस्तान समर्थकों ने ली थी। उसमें कोई गिरफ्तारी हुई नहीं थी कि उसके एक महीना पहले ही रेस्तरां पर दूसरी बार फायरिंग हो गई। कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्तरां पर फायरिंग के बाद लॉरेंस विश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। गैंग के हैरी बॉक्सर ने ऑडियो में धमकी दी कि जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा। सलमान ' द ग्रेट इंडियन कपिल शो ' के पहले एपिसोड में आये थे।