Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की बैठक में राजस्थान सहित 12 राज्यों के उम्मीदवारों पर लगेगी मुहर
Mar 7, 2024, 10:50 IST

आरएनई, नेशनल ब्यूरो। लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक आज शाम 6 बजे दिल्ली में होगी। इस बैठक में नाम तय होने के बाद 9 या 10 मार्च को कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
कांग्रेस की अलग अलग राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटियों की बैठकें चल रही है। उनसे आने वाले पैनल के आधार पर केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवार तय करेगी। आज होने वाली सीईसी की पहली बैठक में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड व सिक्किम की सीटों पर उम्मीदवारों का मंथन होगा।






