स्लीपर व 3 एसी श्रेणी में रियायत बहाली पर विचार, समिति ने सिफारिश की, बुजुर्ग यात्रियों को मिल सकती है राहत
Aug 2, 2025, 08:57 IST
RNE Network.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल राज्यसभा में बताया कि रेलवे की स्थायी समिति ने वरिष्ठ नागरिकों, विशेष रूप से स्लीपर और 3 एसी श्रेणियों में किराए में रियायत की समीक्षा की सिफारिश की है।
उन्होंने सांसदों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि समिति ने मामले की नये सिरे से जांच करने की सलाह दी है। कई सांसदों ने सरकार से बुजुर्ग यात्रियों को पहले से उपलब्ध यात्रा रियायतों को बहाल करने का आग्रह किया है।