crew dragon capsule : अंतरिक्ष यात्री की हालत गंभीर, आपात रूप से पृथ्वी के लिए रवाना हुआ स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल
RNE Network.
स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल एक अंतरिक्ष यात्री की गंभीर चिकित्सीय स्थिति के चलते ISS से आपात रूप से पृथ्वी के लिए रवाना हुआ है। कैप्सूल सुबह कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में उतरेगा।
दरअसल स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से आपातकालीन रूप से पृथ्वी के लिए रवाना हुआ। एक अंतरिक्ष यात्री की गंभीर चिकित्सीय स्थिति के कारण चार सदस्यीय दल को तय समय से पहले वापस बुलाया गया है।
कैप्सूल कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में उतरेगा। इस मिशन में नासा के अंतरिक्ष यात्री ज़ेना कार्डमैन और माइक फिंके, जापान के किमिया युई और रूस के अंतरिक्ष यात्री ओलेग प्लाटोनोव शामिल हैं।
नासा ने गोपनीयता का हवाला देते हुए यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस अंतरिक्ष यात्री को स्वास्थ्य समस्या हुई है, लेकिन एजेंसी ने कहा कि यह समस्या स्टेशन पर काम के दौरान लगी किसी चोट से जुड़ी नहीं है। 8 जनवरी को नासा ने मिशन को समय से पहले समाप्त करने का फैसला लिया था, जब एक प्रस्तावित स्पेसवॉक स्वास्थ्य कारणों से रद्द कर दी गई थी।

