तेलंगाना सरकार में क्रिकेटर अजहरुदीन मंत्री बनेंगे, अजहरुदीन 31 अक्टूबर को लेंगे मंत्री पद की शपथ
Oct 30, 2025, 09:04 IST
RNE Network.
क्रिकेट प्रेमियों व अजहरुदीन के प्रशंषको के लिए यह बड़ी खुश खबर है। अपने समय के क्लासिक बल्लेबाज व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजहरुदीन तेलंगाना सरकार में मंत्री बन रहे है।
अजहरुदीन कांग्रेस के टिकट पर लगातार लोकसभा व विधानसभा का चुनाव लड़ते रहे है। कांग्रेस के लिए वोट मांगते रहे है। तेलंगाना में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है और रेवन्त रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री है। अजहरुदीन रेवन्त रेड्डी के मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे है। उनको 31 अक्टूबर को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। तेलंगाना की रेवन्त रेड्डी सरकार के अजहरुदीन पहले मुस्लिम मंत्री होंगे।

