Movie prime

क्रिकेटर सूर्यवंशी ने फिर दिखाया जलवा, इंग्लैंड में खेली विस्फोटक पारी

सूर्यवंशी ने राजस्थान रायल्स के लिये आइपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था
 

आइपीएल में शानदार फार्म दिखाने क्रिकेटर स्टार वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर से अपना जलवा दिया है। जहां पर वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में चौके-छक्कों के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी करके हर किसी को चौका दिया। उनकी पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम को चार विकेट से हराया। आपको बता दे कि वैभव सूर्यवंशी फिलहाल भारतीय अंडर 19 टीम के हिस्सा है और फिलहाल इंग्लैंड में होने वाली सीरिज में भाग ले रहे है।

पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढत बना ली। 14 वर्ष के सूर्यवंशी ने 31 गेंद में 86 रन बनाए। इंग्लैंड के छह विकेट पर 268 रन के जवाब में भारत ने 34.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यवंशी ने अपनी पारी में छह चौके और नौ छक्के जड़े। अंडर 19 वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का यह सर्वाधिक छक्कों का रिकार्ड है। इससे पहले मनदीप सिंह ने आठ छक्के लगाए थे।

भारत का स्कोर 24वें ओवर में छह विकेट पर 199 रन था लेकिन गेंदबाज हरफनमौला कनिष्क चौहान ने 42 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए और आरएस अंबरीश (नाबाद 31) के साथ 75 रन की अटूट साझेदारी की। कनिष्क ने गेंदबाजी के दौरान भी तीन विकेट लिए थे। सूर्यवंशी ने तीसरे ही ओवर में सेबेस्टियन मोर्गन को दो छक्के लगाकर अपने तेवर जाहिर कर दिए थे। अगले ओवर में उन्होंने मोर्गन को दो छक्के और एक चौका लगाया।

राजस्थान रायल्स के लिये आइपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले 14 वर्ष के सूर्यवंशी ने साबित कर दिया कि उनका फार्म महज तुक्का नहीं था। इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेंस मिंटो को उन्होंने छठे ओवर में खासी नसीहत देते हुए 23 रन निकाले। सूर्यवंशी के आउट होने के समय भारत का स्कोर आठवें ओवर में 111 रन था। इससे पहले इंग्लैंड के लिए कप्तान थामस रियू ने 44 गेंद में नाबाद 76 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज बेन डाकिंस ने 62 रन की पारी खेली।