सीतामढ़ी में अपराधियों का आतंक, CSP संचालक को गोली मारकर लूटा
RNE Network.
जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 घंटे के भीतर गोली मारने की यह दूसरी घटना है, जिसने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।
जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 घंटे के भीतर गोली मारने की यह दूसरी घटना है, जिसने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। ताज़ा मामला परिहार थाना क्षेत्र का है, जहाँ बेखौफ अपराधियों ने एक CSP (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) संचालक को गोली मारकर रुपये से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। यह वारदात सुतीहारा और बारा गांव के बीच पुल पर घटित हुई। घायल CSP संचालक की पहचान उत्तम कुमार, पिता उदय सिंह, निवासी बारा गांव (थाना परिहार) के रूप में की गई है।
घायल अवस्था में उत्तम कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में डॉक्टर वरुण कुमार के क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। जब उत्तम कुमार को अपनी जान का खतरा महसूस हुआ तो वह पास के एक घर में घुस गए, लेकिन अपराधी उनका पीछा करते हुए घर के अंदर पहुँच गए और वहीं दो गोलियाँ दाग दीं।
गोली लगने के बाद उत्तम गंभीर रूप से घायल हो गए। अपराधी मौके से रुपयों से भरा बैग और उनका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। जिस घर में यह वारदात हुई, उसी घर के व्यक्ति ने तुरंत उत्तम के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन और स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुँचे। घटना की सूचना मिलते ही परिहार थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना स्रोतों की मदद ली जा रही है।