Movie prime

जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग वाली याचिका पर निर्णय

 

RNE Network.

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने के बाद से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस व सहयोगी दल लगातार जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे है। इस विषय मे जम्मू कश्मीर विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एक प्रस्ताव भी पारित कर केंद्र सरकार को भेज चुके है।
 

इसके बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने अपनी इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमन्त्री अमित शाह से मुलाकात भी की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी लगातार यह मांग उठाते रहे है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी याचिका के जरिये पहुंचा हुआ है।
 

जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग वाली याचिका पर 8 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जम्मू कश्मीर के प्रोफेसर जहूर अहमद भट्ट और सोशल वर्कर खुर्शीद अहमद मलिक ने यह याचिका दायर की है।