Movie prime

दीप्ति शर्मा का लखनऊ पुलिस मुख्यालय में भव्य स्वागत, वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड प्रदर्शन से रोशन किया नाम

 

RNE Network.
 

अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर में पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने भव्य स्वागत किया। दीप्ति शर्मा ने वर्ल्ड कप जीत का अनुभव साझा करते हुए कहा कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराना उनके लिए गर्व की बात थी।

उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए परिवार का समर्थन जरूरी है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि दीप्ति शर्मा ने 188 रन की शानदार पारी, विश्व कप में 215 रन और 22 विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने पुलिस परिवार और देश का नाम रोशन किया।

FROM AROUND THE WEB