Movie prime

NH 152D Connectivity : नेशनल हाईवे 152 डी को द्वारका एक्सप्रेस वे से जोड़ने की मांग, चार राज्यों की होगी सीधी कनेक्टिविटी 

हरियाणा की लाइफ लाइन के तौर पर जाने जाने वाले नेशनल हाईवे 152 डी को द्वारका एक्सप्रेस वे से जोड़ने की मांग उठी है।
 

हरियाणा की लाइफ लाइन के तौर पर जाने जाने वाले नेशनल हाईवे 152 डी को द्वारका एक्सप्रेस वे से जोड़ने की मांग उठी है। अगर 152डी को द्वारका एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाता है तो चार राज्यों की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी और इनका पूरा सफर सुपरफास्ट हो जाएगा।

इस मामले को लेकर रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों के लाखों यात्रियों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।

उन्होंने महम में एनएच-152डी कलानौर-बेरी-झज्जर-बादली होते हुए अर्बन एक्सटेंशन रोड यूईआर-।। (द्वारका एक्सप्रेसवे) से जोड़ने वाली कट रोड या स्लिप रोड बनवाने की मांग की है। इससे लोगों को निर्बाध आवागमन मिल सकेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने दीपेंद्र हुड्डा को भरोसा दिलाया कि उनकी मांग पर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

हुड्‌डा ने केंद्रीय मंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हरियाणा, राजस्थान के अनेक हिस्सों तथा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से दिल्ली, गुरुग्राम और दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को भारी जाम, लंबा चक्कर और समय की बर्बादी झेलनी पड़ रही है।

द्वारका एक्सप्रेसवे बनने के बावजूद एनएच-152डी से यूईआर-।॥ की सीधी कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण मौजूदा मार्ग का पूर्ण उपयोग नहीं हो पा रहा है। एनएच-नौ, रोहतक रोड की तरह पहले से ही दबाव में चल रहे रास्तों पर यातायात बोझ बढ़ता जा रहा है।

FROM AROUND THE WEB