26 जुलाई को दिन भर भक्तों को नहीं होंगे श्याम बाबा के दर्शन, विशेष पूजा व श्रृंगार होने के कारण कपाट बंद रहेंगे
Jul 23, 2025, 08:35 IST
RNE Network.
सीकर के खाटूश्याम जी स्थित बाबा श्याम मंदिर में 26 जुलाई को दिन भर कपाट बंद रहेंगे। इस कारण इस दिन भक्तों को श्याम बाबा के दर्शन करने का अवसर नहीं मिलेगा।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि श्री श्याम बाबा की विशेष सेवा - पूजा एवं तिलक श्रृंगार किया जायेगा। इस कारण 25 जुलाई को रात्रि 10 बजे से 26 जुलाई को शाम 5 बजे तक मंदिर में श्याम बाबा के दर्शन बंद रहेंगे।