हाईवे पर डिजिटल भुगतान करने पर अब सवा गुना टोल, हाईवे पर चलने वाले वाहनों को आज से राहत दी
Nov 15, 2025, 08:53 IST
RNE Network.
केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे पर चलने वाले वाहनों को शनिवार से राहत दी है। अब बगैर फास्टटैग वाले वाहन टोल प्लाजा पर डिजिटल माध्यम से भुगतान करेंगे तो उनको दुगुना टोल नहीं देना होगा।
टोल की जो दरें तय है, उससे 25 प्रतिशत अधिक ही टोल देकर वाहन आगे जा सकेगा। किसी वाहन को वैद्य फास्टटैग के माध्यम से 100 रुपये का टोल देना है तो नकद में भुगतान करने पर 200 रुपये और यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने पर 125 रुपये टोल शुल्क देना होगा।

