Movie prime

ध्यान रखें: स्वास्थ्य जांच के नियमों की अनदेखी न करें, जान जा सकती है!

 

RNE Network.

सावधान ! स्वास्थ्य एवं चिकित्सा की जांच में नियमों की पालना न करना महंगा पड़ सकता है। जांच के निर्देशों की अवहेलना करने पर आपकी जान भी जा सकती है। इस कारण स्वास्थ्य की जांच के समय चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ जो भी नियम बताएं, उनकी अक्षरशः पालना अवश्य करें, नहीं तो जान तक जा सकती है।
 

अमेरिका के न्यूयार्क में ऐसी घटना घटी है जो नियमों का पालन नहीं करने वाले या लापरवाही बरतने वालों के लिए बड़ा सबक है। अस्पताल में गले में चेन पहनकर एमआईआर रूम में दाखिल होना एक शख्स के लिए जानलेवा साबित हुआ। 
 

गले में चेन पहने होने के कारण एमआईआर मशीन ने उसे खींच लिया जिससे उसकी मौत हो गई। नसाऊ के एक जांच केंद्र में 61 साल के कैथ मैकएलिस्टर अपनी पत्नी एड्रिन जोन्स की जांच करवाने पहुंचे थे। उनकी पत्नी चलने फिरने में असमर्थ थी। एमआरआई रूम में लोहे, स्टील या धातु से बनी चीजें प्रतिबंधित होती है।
 

मरीज बिना व्हीलचेयर के मशीन की तरफ बढ़ रही थी , टेक्नीशियन ने पति को आवाज लगाई। आनन फानन में उन्होंने गले से चेन नहीं उतारी और एमआरआई रूम में दाखिल हो गए। मशीन चालू थी और जोरदार मैग्नेटिक फील्ड की वजह से वह मशीन में खिंचे चले गए। जब तक मशीन बंद की जाती उनकी हालत खराब हो गई थी और मौत हो गई।