Movie prime

घरेलू वेज थाली अक्टूबर में 17 प्रतिशत सस्ती हुई, नॉन वेज थाली की कीमत में भी गिरावट आई, राहत की बात

 

RNE Network.

भारत में एक घरेलू वेजिटेरियन थाली की कीमत अक्टूबर में ( सालाना आधार पर ) 17 प्रतिशत घटकर 27. 8 रुपये पर आ गयी है। पिछले साल अक्टूबर 2024 में वेज थाली की कीमत 33.3 रुपये थी।
ad1

कैपिटल मार्केट कम्पनी क्रिसिल ने अपने फूड प्लेट कोस्ट के मंथली इंडिकेटर में इस बात की जानकारी दी। कम्पनी ने अपनी राइस रोटी रेत रिपोर्ट में बताया कि वेजिटेरियन थाली की कीमत सितम्बर की तुलना में अक्टूबर में 1 प्रतिशत घटी है। सितंबर में वेज थाली की कीमत   28 . 1 रुपये थी। 
 

नॉन वेज थाली भी सस्ती हुई:
 

नॉन वेज थाली की कीमत अक्टूबर में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत घटकर 54.4 रुपये पर आ गयी है। पिछले साल अक्टूबर 2024 में नॉन वेज थाली की कीमत 61.6 रुपये थी। मंथली बेसिस पर यानी सितम्बर की तुलना में अक्टूबर में नॉन वेज थाली की कीमत 3 प्रतिशत घटी है। सितम्बर में नॉन वेज थाली की कीमत 56 रुपये थी।

FROM AROUND THE WEB