India Africa T20 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के टी-20 मैच में पहली बार ई-टिकट से एंट्री
India Africa Live Match : धर्मशाला एचपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाएगा। धर्मशाला में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के लिए, पहली बार स्टेडियम में प्रवेश के लिए हार्ड कॉपी टिकटों के बजाय ई-टिकट का उपयोग किया जाएगा।
इस कदम का उद्देश्य टिकटों की कालाबाजारी को रोकना व प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है। एचपीसीए के मीडिया सचिव मोहित सूद ने बताया, टिकट बुकिंग की प्रक्रिया बेहद आसान व सुरक्षित रखी गई है। टिकट बुकिंग के दौरान नाम, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी सही-सही भरना जरूरी है।
तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगा
भारत अफ्रीका टीम का मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा। शुरुआती दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक जीत दर्ज की है, जिससे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। यह मुकाबला जीतकर टीमें सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी। धर्मशाला का ठंडा मौसम यहां बड़ी भूमिका निभा सकता है।
रविवार को मैदान और उसके आसपास का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है। सामने नजर आने वाली धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं पर हल्का हिमपात हो सकता है। इससे मैच के दौरान ठंडी हवाएं चलने की उम्मीद है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं। ठंड में ओस का असर भी बढ़ सकता है, जिससे टॉस अहम रहेगा। यहां रात को हुए 5 टी20 मुकाबलों में से चार में चेजिंग टीम जीती है। भारतीय टीम इस साल खेले गए 17 टी20 मुकाबलों में (पिछले मैच को छोड़कर) जब-जब भी टॉस जीतने में सफल रही है, हर बार मुकाबला अपने नाम किया है।
उपकप्तान गिल का बल्ला भी है खामोश
उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला भी पूरी तरह खामोश है। पिछली 14 टी20 पारियों में गिल एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में तो वह कुल मिलाकर सिर्फ तीन गेंदें ही खेल पाए।
बुमराह पर हावी हो रहे फरेरा
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दक्षिण अफ्रीका के युवा फिनिशर डोनोवन फरेरा के बीच दिलचस्प टक्कर रहेगी। पिछले मुकाबले में फरेरा ने बुमराह के खिलाफ 7 गेंदों में 17 रन बनाए थे। यह बुमराह के खिलाफ छह गेंदें खेलने के बाद किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट (242.86) है। फरेरा ने बुमराह के खिलाफ दो छक्के लगाए थे।
अफ्रीका से यहां हार चुकी टीम इंडिया
धर्मशाला की पिच पर आमतौर पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है। यहां के ठंडे मौसम और ऊंचाई के कारण तेज गेंदबाजों को खास मदद मिलती है। शुरुआती ओवरों में पेसर्स घातक साबित हो सकते हैं, जबकि मिडिल ओवर्स में बल्लेबाज खुलकर रन बना सकते हैं। स्पिन गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद नहीं मिलती। इस मैदान पर पहली पारी में औसतन स्कोर लगभग 190 रन का है।

