Earthquake in Delhi : दिल्ली-NCR में 4.4 तीव्रता के झटके, हरियाणा के झज्जर में केंद्र
RNE New Delhi.
गुरुवार को दिल्ली सहित पूरे NCR इलाके में भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। यहां रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। भूकंप का असर हरियाणा के जींद और बहादुरगढ़ के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी देखा गया।
भूकंप के तेज झटकों से कई इलाकों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। कहीं-कहीं झटका इतना तेज था कि बाहर खड़ी कार भी हिल गई थी।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया। बीते छह महीने में दिल्ली और NCR में तीसरी बार भूकंप आया है। इससे पहले 19 अप्रैल और 17 फरवरी को भी भूकंप आया था।
इसलिए आता है भूकंप :
दरअसल हमारी धरती की सतह 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।