Movie prime

अवैध सट्टेबाजी विज्ञापनों पर ईडी की सख्ती, ऑनलाइन सट्टेबाजी का मामला, अब 28 को पेश होने का आदेश
 

 

RNE Network.

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के प्लेटफॉर्म को प्रमोट करने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोमवार को गूगल व मेटा ( फेसबुक ) कम्पनियों के अधिकारी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। 
 

ईडी ने उन्हें नया समन भेजकर 28 जुलाई को पेश होने को कहा है। ईडी जानना चाहती है कि उनके सोशल मीडिया  / ऐप्स पर सट्टे और जुए के प्लेटफॉर्म विज्ञापन कैसे चला पा रहे है। इन विज्ञापनों के जरिये लोगों से ठगी की जा रही है।
 

करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग व टैक्स चोरी भी हो रही है। गूगल और मेटा की ओर से जारी बयान में बताया गया था कि उन्हें जरूरी दस्तावेज व जानकारी जुटाने में समय लगेगा। इसके बाद ईडी ने एक हफ्ते की मोहलत दी है। ईडी देश में दर्जनों ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामलों की जांच कर रही है। इनमें छत्तीसगढ़ से जुड़े महादेव ऐप का मामला शामिल है।