ईडी ने वाड्रा के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र, अगली सुनवाई अब 28 अगस्त को होनी है, आरोपियों को बात रखने का अवसर
Aug 3, 2025, 09:04 IST
RNE Network.
हरियाणा में गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में जमीन सौदे और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कल कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा सहित अन्य आरोपियों को नोटिस जारी किया है।
यह नोटिस अगली सुनवाई से पहले आरोपियों को अपनी बात कोर्ट में रखने के लिए भेजा गया है। अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी। शनिवार की सुनवाई में विशेष न्यायाधीश सुशांत चंगोत्रा ने प्रवर्तन निदेशालय की दलीलें सुनने के बाद आरोपियों को नोटिस भेजा। ईडी ने हाल ही में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है।