छांगुर बाबा की मुश्किलें बढ़ी, उनके कई ठिकानों पर छापे, छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे
Jul 18, 2025, 09:30 IST
RNE Network.
धर्मांतरण के एक हाई प्रोफाइल मामले से जुड़े जमालुद्दीन उर्फ़ छांगुर बाबा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। उत्तर प्रदेश की एटीएस लगातार उनके खिलाफ कार्यवाई करके कई सबूत एकत्रित कर रही है। छांगुर बाबा को पुलिस ने धर्मांतरण के आरोप में पकड़ा था। अब उनके पास से अपार संपत्ति बरामद होती जा रही है।
छांगुर बाबा के मामले में अब ईडी की भी एंट्री हो गई है। ईडी ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से जुड़े 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्यवाही धर्मांतरण गिरोह से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर की गई है। उत्तर प्रदेश एटीएस धर्मांतरण गिरोह चलाने के आरोप में छांगुर बाबा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।