Movie prime

राज्य के 312 निकायों में होंगे चुनाव, अगस्त में भेजा जाएगा प्रस्ताव

 

RNE Network.

राज्य के 312 निकायों में चुनाव कराने का प्रस्ताव अगस्त में राज्य सरकार चुनाव आयोग को भेजेगी। इस आशय की जानकारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने दी है। उन्होंने यह बात कल जोधपुर के पिपाडसिटी में कही।
 

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा वन स्टेट, वन इलेक्शन की तर्ज पर सभी निकायों के चुनाव एक साथ कराने की है। लेकिन अंतिम निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकार क्षेत्र में रहेगा। आयोग ही तय करेगा कि वह संसाधनो के अनुसार चुनाव एक चरण में कराए या दो चरणों मे।
 

कल पत्रकारों से बात करते हुए खर्रा ने कहा कि सरकार की तरफ से निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में ही है। उन्होंने कहा कि परिसीमन को लेकर दायर की गई 5 याचिकाओं में से 2 खारिज हो चुकी है और जल्द ही शेष पर स्थिति स्पष्ट होगी।