Operation AKHAL : कुलगाम में बीती रात से चल रही मुठभेड़, कभी हलकी, कभी भारी गोलीबारी
RNE Network J&K.
जम्मू-कश्मीर में इस हफ्ते में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच तीसरी बड़ी मुठभेड़ शुरू हो गई है। शुक्रवार रात से कुलगाम जिले में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है।
सेना ने इस अभियान को ऑपरेशन अखल (Operation AKHAL) नाम दिया है। भारतीय सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर बताया, “रात भर रुक-रुक कर और तीव्र गोलीबारी जारी रही। सतर्क सैनिकों ने संतुलित गोलीबारी की और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी कड़ी कर दी। सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है। ऑपरेशन जारी है।”
दरअसल सुरक्षा एजेंसियों को शुक्रवार को कुलगाम के अखल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी ‘एक्स’ पर पुष्टि करते हुए कहा कि एसओजी, सेना और सीआरपीएफ की टीमें ऑपरेशन में शामिल हैं। यह इस हफ्ते की तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले गुरुवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकवादी मारे गए थे, जो पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ कर रहे थे। सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े तीन आतंकवादी भी एक विशेष ऑपरेशन में मारे गए थे।