Movie prime

Illegal construction demolished : जीरकपुर-शिमला हाइवे किनारे किए गए 40 साल पुराने अतिक्रमण को गिराया 

पिंजौर में एचएसवीपी ने जीरकपुर-शिमला हाइवे किनारे सूरजपुर से करीब 5 से 6 एकड़ जमीन से दर्जनों कच्चे और पक्के अतिक्रमण गिरा दिए।
 

पिंजौर में एचएसवीपी ने जीरकपुर-शिमला हाइवे किनारे सूरजपुर से करीब 5 से 6 एकड़ जमीन से दर्जनों कच्चे और पक्के अतिक्रमण गिरा दिए। मौके पर विभाग एसडीओ बलराज ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुखदीप सिंह एसडीओ एचएसवीपी की मौजूदगी में दो जेसीबी मशीन के साथ भारी पुलिस बल की सुरक्षा में उक्त कार्यवाई को अंजाम दिया गया, मौके पर विभाग के जेई वेद, गुरनाम सिंह, मुकेश और नवीन भी मौजूद रहे।

हाइवे किनारे सूरजपुर करीब आधा दर्जन ढाबे, कांफैक्शनरी की दुकानें, फर्नीचर व ऑटो मैकेनिक आदि की कच्ची व पक्की दुकानें थी, जिन्हें विभाग ने जेडीबी मशीन के साथ पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। जैसे ही सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई शुरू की गई तो लोगो में अफरा तफरी मच गई। कई जगह तो लोग अपना सामान भी पूरी तरह से खाली नही कर पाए थे। कार्यवाई को लेकर लोगो ने रोष भी जताया।

राजिंदर पाल सिंगला ने बताया कि उनका यहां पर 500 गज का प्लाट है जो आधा रेजिडेंशियल और आधा कमर्शियल था, 2006 में यह जमीन खरीदी थी, हमे पता चला इस पर नोटिस आ रहे हैं सरकार इसे अंडर सेक्शन 71 के अंतर्गत एक्वायर कर रही है जिसका 15 दिन में इसका डिसीजन होना होता है, रीजन यह था कि यहां से सुखोमाजरी बाईपास बनेगा

इसलिए जमीन खाली करवाई गई, आज भी 17 साल हो गए हैं बाईपास करीब आधा किलोमीटर दूर से बन गया है आज भी हुड्डा ने यह जमीन अपने पास रखी हुई है।, डीटीपी ने रेगुलर करने के लिए करीब 88 हजार का डिमांड नोटिस भेजा जो हमने नक्शों समेत समिट भी कर दिए थे। फिर भी यह कार्यवाई हो रही है।

लोगों ने कहा, सरकार बसाने की जगह उजाड़ने में लगी हुई है

दुकानदारों मुकेश शर्मा आदि ने बताया कि एचएसवीपी द्वारा धक्का किया जा रहा है। सरकार बसाने की जगह उजाड़ने में लगे हुए हैं। उधर योगेंद्र ठाकुर पूर्व सरपंच ने बताया कि जब यह जगह पंचायत के अंतर्गत थी उससे भी पहले करीब 40 साल से भी ज्यादा हो गया यह लोग इस जगह पर अपना कारोबार करके रोजी रोटी कमाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।

अब पिछले कुछ समय से उक्त विभाग द्वारा उन छोटे छोटे दुकानदारों पर कार्यवाई करके तंग किया जा रहा है। इतने समय से यहां जमीन पर कोई प्लानिंग भी नही की जा रही फिर भी उन्हें उजाड़ा जा रहा है। पीड़ित दुकानदारों ने वही शराब के ठेके पर कोई कार्यवाई न करने पर सवाल उठाते हुए रोष जताया। एचएसवीपी के एसडीओ बलराज ने बताया कि उक्त कार्यवाई से पहले इन लोगो को नोटिस दिए गए थे।

पहले भी कार्यवाई में इन्हें आधा तोड़ दिया था उन्होंने बाकी खुद तोड़ने के लिए कहा था, परन्तु इन्होंने रेनोवेट कर लिया इसलिए अब दुबारा नोटिस देकर कार्यवाई की गई। रेजिडेंस पर अभी कार्यवाई नहीं की गई कमर्शियल पर ही किया गया है। शराब ठेके के लिए कल नोटिस बनाया है। है इसमे एक्साइज को भी अनवोल करके इसे सील किया जाएगा या फिर इसे एचएसवीपी से रे एसवीपी से रेगुलाइज करवा लें।

FROM AROUND THE WEB