Movie prime

Famous storyteller passes away : प्रसिद्ध कथावाचक की चलती ट्रेन में हुआ निधन, शौचालय के दरवाजे के सामने गिरने से हुई मौत

 

प्रसिद्ध कथावाचक की चलती हुई ट्रेन में निधन हो गया है। वह ट्रेन में बाथरूम करने के लिए गए थे, लेकिन दरवाजे के सामने गिर गए। जब तक ट्रेन अगले स्टेशन तक पहुंचती तब तक उसकी सांस टूट चुकी थी। कथावाचक किसी धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल जा रहे थे। कुर्ला एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के कथावाचक भागवताचार्य श्री कृष्ण शुभम महाराज की मौत चलती ट्रेन में शौचालय के दरवाजे के सामने गिरने से हो गई।

वे 31 साल के एक युवा कथावाचक के रूप में छत्तीसगढ़ में प्रसिद्द थे और वह छत्तीसगढ़ के राजानंदगांव के निवासी थे। ट्रेन में सफर के दौरान हुई मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

बताया जा रहा है कि कथावाचक भागवताचार्य श्री कृष्ण शुभम महाराज ट्रेन नंबर 18029 एलटीटी शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस में 11 जनवरी को शाम 5:50 में सवार हुए थे और वह पश्चिम बंगाल के शालीमार में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रवचन करने के लिए ट्रेन से जा रहे थे। ट्रेन में उनके साथ उनका सेवादार इन्द्रजीत तिवारी भी मौजूद था।

सोमवार की सुबह ट्रेन जब राउरकेला पहुंची तो वे अपने बर्थ से उठकर शौच के लिए कोच के शौचालय की ओर जा रहे थे। इससे पहले की वे शौचालय का दरवाजा खोल पाते वे शौचालय के दरवाजे के सामने ही बेसुध होकर गिर पड़े। इस दौरान उसका सेवादार भी मौजूद था। अचानक सांस लेने की तकलीफ सीने में दर्द से वे तड़पने लगे।

उनकी अचानक बिगड़ी हालत देख सेवादार इन्द्रजीत ने तुरंत इसकी जानकारी ट्रेन में मौजूद टीटीई को दी। टीटीई के द्वारा इसकी सूचना चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय कंट्रोल रूम को देते हुए आपातकाल मेडिकल सुविधा की मांग की गई। इस दौरान ट्रेन राउरकेला स्टेशन छोड़ चुकी थी।

FROM AROUND THE WEB