किसान ने फेसबुक लाइव कर दी जान, प्रोपर्टी के मामले में धोखाधड़ी से था यह किसान परेशान
Jan 12, 2026, 11:08 IST
RNE Network.
सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि लोगों से कनेक्ट होने व कनेक्टिविटी बनाये रखने के लिए प्रचलित है। मगर इन माध्यमों के गलत उपयोग भी होने लगे है। कई बार झूठ को फैलाने के लिए ये माध्यम उपयोग में लिए जाते है।
फेसबुक आमतौर पर मित्रों से जुड़ने का बड़ा प्लेटफार्म है। मगर इसका भी अब अन्य उपयोग होने लग गया है। ताजा मामला उत्तराखंड का है, जहां एक किसान ने सुसाइड से पहले फेसबुक लाइव किया।
उत्तराखंड के नैनीताल में काशीपुर के एक किसान सुखवंत सिंह ने आत्महत्या कर ली। वह पत्नी और बच्चे के साथ गौलापार, हल्द्वानी के एक होटल में ठहरा था। शनिवार देर रात सुसाइड से पहले उसने फेसबुक लाइव में प्रॉपर्टी के मामले में कुछ लोगों पर धोखाधड़ी व पुलिस पर असहयोग का आरोप लगाया।

