अंतिम राउंड का सीट आवंटन अभी जारी , 127 कॉलेजों की सीटों का आवंटन, बची सीटो के लिए काउंसलिंग 30 जुलाई से आरम्भ होगी
Jul 17, 2025, 08:20 IST
RNE Network.
आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के 127 कॉलेजों की 62853 सीटों के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन ऑथरिटी ( जोसा ) की ओर से करवाई ज्वाइंट सीट काउंसलिंग के अंतिम एवं छठे राउंड का सीट आवंटन कल बुधवार को जारी किया गया।
इसी के साथ आइआइटी की काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण हो गई। एनआईटी, ट्रिपलआईटी की बची सीटों के लिए सीएसईबी काउंसलिंग 30 जुलाई से आरम्भ होगी। विद्यार्थी जिन्हें पहली बार छठे राउंड में सीट मिली है, उन्हें 20 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।