Movie prime

Flight Cancellation : चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 12 दिन तक फ्लाइट नहीं भरेंगे उड़ान, रनवे क्लोजर का प्रस्ताव भेजा 

रनवे मेंटेनेंस के लिए एयरफोर्स ने एक महीना पहले भेजा था प्रस्ताव व 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक फ्लाइट बुकिंग रहेगी बंद
 

चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 दिन तक फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाएंगी। इसके लिए एयरपोर्ट अर्थोरिटी की तरफ से फ्लाइट को बंद करने का निर्णय लिया है। एयरफोर्स ने 10 हजार 400 फीट लंबे रनवे की मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन के लिए सिविल एविएशन को 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक रनवे क्लोजर के लिए प्रस्ताव भेजा है।

इस बीच एयरलाइंस ने 12 दिन के लिए चंडीगढ़ से ऑपरेट होने वाली सभी उड़ानों की बुकिंग को बंद कर दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्रस्ताव की पुष्टि तो की है, लेकिन रनवे क्लोजर के बारे में स्पष्ट नहीं किया है। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी से कम्युनिकेशन आ गया है।

एयरलाइंस ने कहा है कि उनके पास एयरपोर्ट अथॉरिटी से कम्युनिकेशन आ गया है, जिसमें 12 दिन के लिए बुकिंग बंद रखने को कहा गया है। जिन्होंने पहले टिकट बुक करा रखी हैं, उन्हें एयरलाइंस या तो नजदीक एयरपोर्ट से आगे भेजेगी या टिकट का फुल रिफंड दिया जाएगा।

मंगलवार को करीब 24 से अधिक यात्रियों ने अक्टूबर के आखिरी सप्ताह की टिकट बुक कराने को कहा, लेकिन बुकिंग बंद होने की वजह से उनकी टिकट बंद नहीं सकी। एयरलाइंस ने हमें स्पष्ट कर दिया है कि 12 दिन एयरपोर्ट से फ्लाइट ऑपरेशन नहीं होगा। इस व्यवस्था को लागू होने में एक महीने का वक्त है, लेकिन बुकिंग बंद हो गई है।

शीतल ट्रैवल्स के संचालक वीनत ने कहा कि एयरपोर्ट एयरफोर्स का रनवे इस्तेमाल करता है। एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट भी यहीं से उड़ान भरते हैं। सूत्रों के अनुसार रनवे पर पॉलीमर मोडीफाइड इमल्शन का काम होना है। यानी रनवे पट्टी की मरम्मत की जाएगी। 

टोटल शटडाउन का प्रस्ताव भेजा था

शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ अजय वर्मा ने कहा कि एयरफोर्स ने रनवे मेंटेनेंस के लिए टोटल शट डाउन का प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा था। एयरपोर्ट बंद तो होना है। अभी हमारे पास अभी इसकी सूचना नहीं पहुंची ले है। यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए हमारी कोशिश जारी रहेंगी।